भारत का सबसे पुराना चालू रेल इंजन कौन सा
फेयरी क्वीन को विश्व का सबसे पुराना इंजन माना जाता है। 1855 में इस इंजन का निर्माण किया गया था। भाप से चलने वाला यह इंजन कई बार ट्रैक पर दौड़ चुका है। फेयरी क्वीन की रफ्तार 30 से 50 किमी. प्रति घंटा की है। इसके पानी के टैंक की क्षमता महज 3 हजार लीटर की है। दिल्ली से रेवाड़ी के बीच इसमें दो बार पानी भरा जाता है। कई बॉलीवुड फिल्मों में भी यह अपनी शान दिखा चुका है।