दक्षिण पर प्रथम मुस्लिम आक्रमण-देवगिरि के यादव शासक रामचन्द्र पर किया गया आक्रमण किसके समय में हुआ ? A.जलालुद्दीन फिरोज खल्जी B.अलाउद्दीन खल्जी C.मुहम्मद-बिन-खल्जी D.इल्तुतमिश
1296ई॰ में अलाउद्दिन खिलजी ने जलालुद्दीन ख़िलजी को बिना बताये ही देवगिरी पर पुनः आक्रमण किया और रामचंद्र देव की पुत्री को अगवा कर 'कड़ा' वापस ले आया। यह सुनकर जलालुद्दीन ख़िलजी अलाउद्दिन से मिलने पहुंचा, जहां अलाउद्दिन ने धोखे से उसकी हत्या कर दी।