73वें संशोधन 1992 के बाद कौन सा पहला राज्य था जहां पंचायती राज संस्थाओं को सीधे चुनाव कराए गए
तमिलनाडु में 10 वर्ष के अंतराल के बाद पंचायत के चुनाव 1996 में हुए थे। संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार सभी पंचायती राज संस्थाओं के लिए नियमित और सामयिक चुनाव कराना अनिवार्य है। 73वें संशोधन में यह व्यवस्था भी है कि अगर पंचायतें भंग की जाती हैं तो चुनाव छः माह के अंदर कराए जाने आवश्यक हैं।