रक्त की अशुद्धियां किस अंग में जाकर प्रथक होती हैं
रक्त का शुद्धिकरण करने के लिए किडनी जिम्मेदार होती हैं। किडनी में मौजूद अनेकों छोटी-छोटी छन्नियों में से छन कर हमारा रक्त शुद्ध हो जाता है। इन छन्नियों का अहम काम यही होता है की यह पूरे शरीर में से इकट्ठे होकर आए रक्त को शुद्ध करें और उसे वापस शरीर में भेज दें। शरीर में प्रवाहित होते समय रक्त में अनेकों ऐसे पदार्थ घुल जाते हैं जो हमारे रक्त के लिए हानिकारक होते हैं और हमारे शरीर के लिए भी नुक्सानदायक होते हैं।