चीन के खिलाफ भारत की भूमि सीमा पर कौन सा सुरक्षा बल तैनात रहता है? (a) सीमा सुरक्षा बल (b) सशस्त्र सीमा बल (c) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और विशेष सीमा बल (d) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
भारत तिब्बत सीमा पुलिस और विशेष सीमा बल आइटीबीपी इसका गठन 24 अक्टूबर 1962 को हुआ था भारत तिब्बत सीमा की चीन के तिब्बत क्षेत्र में रक्षा हेतु की गई थी यह बल इस सीमा पर काराकोरम दर्रा से लिपुलेख दर्रा और भारत- नेपाल -चीन तक 115 किमी की लंबाई पर फैली सीमा की रक्षा करता है।