विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) निम्न मे से किस दिन मनाया गया ? [A] 24 अप्रैल [B] 25 अप्रैल [C] 26 अप्रैल [D] 27 अप्रैल
विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य घातक बीमारी के नियंत्रण में तत्काल कार्रवाई करना है। मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से होती है। यह मादा एनाफिलीज मच्छर हैं जो अपनी लार के माध्यम से प्लाज्मोडियम परजीवी फैलाते हैं, जिससे मलेरिया होता है।