विश्व पशु चिकित्सा दिवस (World Veterinary Day)’ हाल ही में निम्न मे से किस दिन मनाया गया ? [A] 26 अप्रैल [B] 27 अप्रैल [C] 28 अप्रैल [D] 29 अप्रैल
World Veterinary Day: विश्व पशु चिकित्सा दिवस हर साल अप्रैल के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है। इस साल यह दिन 30 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन का उद्देश्य पशु स्वास्थ्य देखभाल और पशु क्रूरता को रोकने के लिए कदम उठाने के बारे में जागरूकता फैलाना है।
30 अप्रैल को
World Veterinary Day : विश्व पशु चिकित्सा दिवस हर साल अप्रैल के आखरी शनिवार को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस साल 30 अप्रैल को पशु चिकित्सा दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर में पशु चिकित्सकों द्वारा किए गए पशुओं के लिए कामों को उजागर करने और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
साथ ही लोगों को पशुओं के प्रति जागरूक करना है. देवेंद्र वर्मा/नाहन: आज विश्व पशु चिकित्सा दिवस (World Veterinary Day) है. हर साल अप्रैल के आखिरी शनिवार को इस खास दिन को मनाया जाता है. इस साल यह दिन 30 अप्रैल को मनाया गया.
29 April ko