हाल ही मे एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को _______________ में खरीदा। [A] 44 अरब डॉलर [B] 34 अरब डॉलर [C] 35 अरब डॉलर [D] 45 अरब डॉलर
गौरतलब है कि हाल ही में एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का सौदा किया है। बीते दिनों उन्होंने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी और उसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने पूरे ट्विटर को ही खरीद लिया। ये सौदा 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपये) में हुआ है।