104वां संविधान संशोधन विधेयक किससे संबंधित था ? A.कुछ राज्यों में विधान परिषद के उत्सादन से B.भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए द्वैध नागरिकता आरम्भ करने से C.निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा प्रदान करने से D.केंद्र सरकार के अधीन नौकरियों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए कोटा प्रदान करने से
9 दिसंबर, 2019 को लोकसभा में संविधान (एक सौ छब्बीसवां संशोधन) बिल, 2019 पेश किया गया। यह विधेयक अनुसूचित जातियों (SC) और अनुसूचित जनजातियों (ST) के धारा सभाओं में आरक्षण से संबंधित प्रावधानों में संशोधन करता है।