निम्नलिखित कथनों पोअर विचार कीजिए - 1. भारत के संविधान में 76 वें संशोधन के अंतर्गत राज्य द्वारा 6-14 वर्षों के आयु वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना मूल अधिकार बनाया गया | 2. सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों तक में कंप्यूटर शिक्षा दिलाने का प्रावधान हैं | 3. शिक्षा भारत के संविधान के 42 वें संशोधन, 1976 ई० द्वारा समवर्ती सूची में सम्मिलित की गई | उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ? A.1,2 तथा 3 B.केवल 1 तथा 2 C.केवल 2 तथा 3 D.केवल 1 तथा 3
कथन दो और तीन सही है कथन प्रथम सही नहीं है क्योंकि 6 से 14 वर्ष की बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान सरकार द्वारा 86 वा संविधान संशोधन सन 2002 के तहत दिया गया था
c