संविधान में संशोधन नहीं किये जा सकते हैं - A.लोकसभा व राज्यसभा के साधारण बहुमत से B.संसद सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से C.संसद सदस्यों के दो-तिहाई व राज्यों के एक तिहाई बहुमत से D.जनमत संग्रह से
जबकि संविधान संशोधन विधेयक के पुर:स्थापन हेतु प्रस्तावों को सामान्य बहुमत, सभा के कुल सदस्यों के बहुमत और उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से स्वीकृत किया जाता है और इन विधेयकों पर विचार करने और इन्हें पारित करने के लिए प्रभावी खंडों तथा प्रस्तावों को स्वीकृत करने हेतु मतदान आवश्यक होता है।