किस संविधान संशोधन द्वारा पंजाब राज्य को पुनर्गठित करके पंजाब तथा हरियाणा राज्य एवं चंडीगढ़ केन्द्रशासित प्रदेश की स्थापना की गई ? A.14वां B.18वां C.22वां D.35वां
हरियाणा पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 के परिणामस्वरूप पंजाब राज्य को 1.11.1966 से पंजाब और हरियाणा राज्य तथा चंडीगढ़ संघ राज्यक्षेत्र में विभक्त किया गया। पश्चात्, संविधान (सातवां संशोधन) अधिनियम, 1956, 1 नवम्बर, 1956 से लागू हुआ।