वर्ष 2012 का 97वां संविधान संशोधन अधिनियम किस विषय से संबंधित है ? A.14 वर्ष की आयु तक के बच्चे की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा से B.सरकारी समितियों (co-operative societies) के गठन एवं क्रिया-कलाप में C.आतंकवाद को खत्म करने के उपायों से D.भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोक पाल के प्रावधान से
संसद ने दिसंबर 2011 में देश में सहकारी समितियों के प्रभावी प्रबंधन से संबंधित 97वां संविधान संशोधन पारित किया था. यह 15 फरवरी, 2012 से लागू हुआ था. संविधान में परिवर्तन के तहत सहकारिता को संरक्षण देने के लिए अनुच्छेद 19(1)(सी) में संशोधन किया गया और उनसे संबंधित अनुच्छेद 43 बी और भाग नौ बी को सम्मिलित किया गया.