अनुच्छेद 368 में निर्धारित संशोधन की प्रक्रिया के दायरे से निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा विशेष रूप से बहिष्कृत किया गया है?
368(4): 8इस संविधान का (जिसके अंतर्गत भाग 3 के उपबंध हैं) इस अनुच्छेद के अधीन संविधान (बयालीसवां संशोधन) अधिनियम, 1976 की धारा 55 के प्रारंभ से पहले या उसके पश्चात् किया गया या किया गया तात्पर्यित कोई संशोधन किसी न्यायालय में किसी भी आधार पर प्रश्नगत नहीं किया जाएगा