किसानों के लिए सीधे भुगतान प्रक्रिया में "आढ़तियों" को शामिल करने वाला कौन सा राज्य है? [ए] राजस्थान [बी] पंजाब [सी] मध्य प्रदेश [डी] उत्तर प्रदेश
हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देश के किसानो को अपने फसलों को लेकर होने वाली समस्या को सुलझाने के लिए e nam रजिस्ट्रेशन नाम की योजना को शुरू किया है e नाम को राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के नाम से भी जाना जाता है । राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) एक पैन-इंडिया इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल है जो कृषि से संबंधित उपजो के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार का निर्माण करने के लिए मौजूदा ए।पी।एम।सी मंडी का एक प्रसार है।इस e nam Portal के माध्यम से देश के किसान अपनी फसलों को कही से भी ऑनलाइन अपनी फसल भेज सकते है और ऑनलाइन बेचीं गयी फसलों का भुगतान अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है ।