भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है ? A.अनुच्छेद 32 B.अनुच्छेद 29 C.अनुच्छेद 19 D.अनुच्छेद 14
अनुच्छेद 29 का शीषर्क है - अल्पसंख्यक वगरे के हितों का संरक्षण. यहां कहा गया है कि भारत के किसी भाग के निवासी नागरिकों के किसी अनुभाग को, जिसकी अपनी विशेष भाषा, लिपि या संस्कृति है, उसे बनाए रखने का अधिकार होगा. इससे भी अल्पसंख्यक की परिभाषा नहीं निकलती.