राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत परामर्श ले सकता है ? A.अनुच्छेद 123 B.अनुच्छेद 352 C.अनुच्छेद 312 D.अनुच्छेद 143
संविधान का अनुच्छेद 143 सर्वोच्च न्यायालय को परामर्श क्षेत्राधिकार प्रदान करता है। राष्ट्रपति, कानून के किसी प्रश्न पर अथवा जनहित संबंधी किसी तथ्य पर यदि राय प्राप्त करना जरूरी समझे तो सर्वोच्च न्यायालय से सलाह (राय) मांग सकता है। राष्ट्रपति से प्राप्त ऐसे संदर्भो पर सर्वोच्च न्यायालय अपनी राय दे सकता है।