भारत के संविधान के अनुच्छेद 350 A के अधीन उपलब्ध किससे सम्बन्धित है A.नागरिकों के किसी भी वर्ग का अपनी विशेष भाषा या संस्कृति को संरक्षित रखने का अधिकार B.सिख समुदाय का कृपाण साथ रखने का तथा धारण करने का अधिकार C.प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाओं की व्यवस्था करने का उपबन्ध D.अल्पसंख्यक प्रबंधित शिक्षण संस्थानों को राज्य से प्राप्त होने वाली सहायता में भेदभाव से मुक्ति
प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाओं की व्यवस्था करने का उपबन्ध
भारतीय संविधान अनुच्छेद 350A (Article 350A in Hindi) - प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाएँ