भारत के संविधान के अनुच्छेद 355 के अधीन संघ का वह दायित्व है कि वह A.बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्य की सुरक्षा करे B.किसी भी राज्य पर संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार अनुज्ञात करे C.यह घोषणा करे कि किसी राज्य विधान मंडल के अधिकार संसद द्वारा अथवा संसद के प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगे D.संसद को अनुसूचित जाती अथवा अनुसूचित जनजाति की सूची में किसी भी जाति प्रजाति अथवा जनजाति को सम्मिलित अथवा अपवर्जित करने को अनुज्ञात करें
बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्य की सुरक्षा करे