भारत के संविधान के अनुच्छेद 3 के अनुसार संसद विधि द्वारा--- 1. किसी भी देश पर आक्रमण की घोषणा कर सकेगी 2. किसी भी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कर सकेगी 3. किसी भी राज्य का क्षेत्रफल बड़ा सकेगी 4. किसी भी राज्य के अंतर्गत स्वायत परिषद की स्थापना कर सकेगी नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए A.3 B.1,2,4 C.2,3 D.1,2,3
अनुच्छेद 3: नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन- (क) किसी राज्य में से उसका राज्यक्षेत्र अलग करके अथवा दो या अधिक राज्यों को या राज्यों के भागों को मिलाकर अथवा किसी राज्यक्षेत्र को किसी राज्य के भाग के साथ मिलाकर नए राज्य का निर्माण कर सकेगी।