फिरोजशाह तुगलक के माता और पिता का क्या नाम था?
फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ दिल्ली सल्तनत में तुग़लक़ वंश का शासक था।[1] फ़िरोजशाह तुग़लक़ का जन्म १३०९ को हुआ।उसका शासन १३५१ से १३८८ तक रहा। उसने अपने शासनकाल में ही चांदी के सिक्के चलाये। वह मुहम्मद तुग़लक़ का चचेरा भाई एवं सिपहसलार 'रजब' का पुत्र था। उसकी माँ नैला, दीपालपुर के बैसला गुज्जर शासक (जोगराज ) की पुत्री थी।[2] फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ ने गुजरी प्रेम महल [3][3]की स्थापना अपनी सबसे प्रिय गुजरी प्रेमिका(स्वामिनी)