प्राचीन भारत में देश की अर्थव्यवस्था में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका वाली ' श्रेणी ' संगठन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ? 1. प्रत्येक 'श्रेणी' राज्य की एक केन्द्रीय प्राधिकरण के साथ पंजीकृत होती थी और प्रशासनिक स्तर पर राजा उनका प्रमुख होता था | 2. 'श्रेणी ' ही वेतन, काम करने के नियमों,मानकों और कीमतों को सुनिश्चित करती थीं | 3. 'श्रेणी का अपने सदस्यों पर न्यायिक अधिकार होता था | A.1 और 2 B.केवल 3 C.2 और 3 D.ये सभी