अफ्रीका का चक्कर लगाकर भारत के लिए नया समुद्री मार्ग ढ़ूंढने की आवश्यकता क्यों पड़ी ? A.पुराना व्यापारिक मार्ग अरब व्यापारियों के अधीन था और वे यूरोपीय व्यापारियों के आवागमन में बाधायें डालते थे B.पुराना व्यापारिक मार्ग बहुत लम्बा था, अतः नए मार्ग की तलाश थी C.अरब व्यापारी पूर्व से खरीदी वस्तुएं यूरोप में बहुत महंगी बेचकर अत्यधिक लाभ कमाते थे D.उपर्युक्त सभी
पुराना व्यापारिक मार्ग अरब व्यापारियों के अधीन था और वे यूरोपीय व्यापारियों के आवागमन में बाधायें डालते थे