उत्तर प्रदेश में भावर और तराई का क्षेत्र की विशेषता क्या है?
उत्तर प्रदेश में भावर एवं तराई क्षेत्र की निम्न विशेषताएं हैं - यहां की सतह कंकड़ीली और पथरीली होती है जिसके कारण पानी तेजी से नीचे चला जाता है यहां की सतह पर झाड़ियों की मात्रा अधिक होती है उदाहरण में जैसे उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला जहां पर रसीले फलों की अधिकता होती है यहां पर आम नींबू लीची संतरा मौसमी इत्यादि फल उगाए जाते हैं |_ तराई क्षेत्र में मिट्टी के महीन कण पाए जाते हैं जिसमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है यहां पर गन्ना चावल इत्यादि फसलों की उपज की अधिकता होती है यहां की सतह में नमी होने के कारण मच्छर और मक्खियां अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जिसके कारण तराई क्षेत्र में डेंगू मलेरिया हाथी पांव जापानी बुखार मस्तिष्क ज्वर जैसी संक्रामक बीमारी होने का खतरा हमेशा बना रहता है |