भारत का प्रथम हिंदी समाचार पत्र कौन सा था
उदन्त मर्तण्ड के नाम से प्रकाशित समाचार पत्र हिन्दी भाषा में प्रकाशित होने वाला भारत का सर्वप्रथम समाचार पत्र था इस की शुरूआत 30 मई 1826 से की गई थी जो कि भारत के सबसे प्रथम अंग्रेजी भाषी समचार पत्र “बंगाल गज़ट” से 46 वर्ष बाद प्रकाशित हुआ था “उदन्त मार्तण्ड” का हिन्दी में अंर्थ होता है “उगता सूर्य” इस का प्रकाशन कोलकाता से शुरू हुआ था उदन्त मार्तण्ड एक साप्ताहिक समाचार पत्र था जो कि हर मंगलवार को प्रकाशित होता था