स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान अरूणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संगठक थीं ? A. सविनय अवज्ञा आन्दोलन B. असहयोग आन्दोलन C. भारत छोड़ो आन्दोलन D. स्वदेशी आन्दोलन
Option C) भारत छोड़ो आन्दोलन' में अरुणा जी ने अंग्रेज़ों की जेल में बन्द होने के बदले भूमिगत रहकर अपने अन्य साथियों के साथ आन्दोलन का नेतृत्व करना उचित समझा। गांधी जी आदि नेताओं की गिरफ्तारी के तुरन्त बाद मुम्बई में विरोध सभा आयोजित करके विदेशी सरकार को खुली चुनौती देने वाली वे प्रमुख महिला थीं।