28 मई 2022 को भारतीय नौसेना के गोदावरी श्रेणी के निर्देशित मिसाइल पोत आईएनएस गोमती को कहां पर सेवा मुक्त किया है?
मुंबई, 28 मई (भाषा) नौसेना ने 34 साल की सेवा के बाद गोदावरी श्रेणी के निर्देशित-मिसाइल पोत 'आईएनएस गोमती' को शनिवार को सेवामुक्त कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'ऑपरेशन कैक्टस', 'पराक्रम' और 'रेनबो' में शामिल रहे पोत को यहां नौसैन्य डॉकयार्ड में सूर्यास्त के समय सेवामुक्त कर दिया गया।