हंटर कमीशन का अध्यक्ष किसको बनाया गया था? [1] सर विलियम हंटर [2] साइमन [3] डायर [4] इनमें से कोई नहीं
सन 1880 में लार्ड रिपन को भारत का गवर्नर-जनरल मनोनीत किया गया था। उस समय उन्होने भारतीय शिक्षा के विषय में (1882 में) एक कमीशन गठित किया जिसे "भारतीय शिक्षा आयोग" कहा गया। विलियम हंटर की अध्यक्षता में आयोग का गठन होने के कारण इसका नाम हण्टर कमीशन पड़ा। प्रमुख बातें - प्राथमिक शिक्षा व्यवहारिक हो। - प्राथमिक शिक्षा देशी भाषाओं में हो। - शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाकों में शिक्षा विभाग स्थापित हो। - धार्मिक शिक्षा को प्रोत्साहन न दिया जाए। - बालिकाओं के लिए सरल पाठ्यक्रम व निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो। - अनुदान सहायता छात्र-शिक्षक की संख्या व आवश्यकता के अनुपात में दिया जाए। - देशी शिक्षा के पाठ्यक्रम में परिवर्तन न करके पूर्ववत चलने दिया जाए।