भारतीय हीरा संस्थान कहां स्थापित किया गया है?
भारतीय आभूषण की गुणवत्तार, डिजाइन एवं वैश्विक स्त र पर प्रतिस्प र्धी क्षमता बढ़ाने के उद्देश्यभ से सूरत, गुजरात में वर्ष, 1978 में सोसायटी के रूप में भारतीय हीरा संस्थाेन स्थापित किया गया। यह संस्थाेन वाणिज्ये विभाग द्वारा प्रायोजित है तथा रत्नस एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जी जे ई पी सी) की एक परियोजना है। भारतीय हीरा संस्थाटन ने रत्नी एवं आभूषण उद्योग को तकनीकी कौशल प्रदान करने के लिए अपने आपको एक अग्रणी संस्था न के रूप में विकसित किया है।