पाटीदार नेता भूपेंद्र पटेल का नाम गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तय कर लिया गया है. भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई. विजय रुपाणी ने घाटलोडिया सीट से विधायक भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई. हालांकि, 55 वर्षीय भूपेंद्र पटेल नाम अटकलों से काफी दूर था, लेकिन बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए उनके नाम पर मुहर लगा दी. आइए जानते हैं कि भूपेंद्र पटेल कौन हैं और गुजरात में उनकी कितनी पकड़ है. अहमदाबाद की घटलोडिया विधानसभा सीट से विधायक और संगठन पर मजबूत पकड़ रखने वाले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं. घाटलोडिया विधानसभा सीट वही सीट है जहां से आनंदीबेन पटेल विधानसभा चुनाव लड़ती रही हैं.