किसने संस्कृत के पंडितों की सहायता से 'भगवद्गीता' एवं 'योग वशिष्ठ' का अनुवाद फारसी में किया? A.सलीम चिश्ती B.अमीर खुसरो C.दारा शिकोह D.इनमें से कोई नहीं
दारा शिकोह शाहजहाँ के सबसे बड़े पुत्र थे. मुग़ल परंपरा के अनुसार, अपने पिता के बाद वे सिंहासन के उत्तराधिकारी थे. लेकिन शाहजहाँ की बीमारी के बाद उनके दूसरे पुत्र औरंगज़ेब ने अपने पिता को सिंहासन से हटाकर, उन्हें आगरा में क़ैद कर दिया था.