निम्नलिखित में से किसे 'गौरांग प्रभु' भी कहा जाता है ? A.चैतन्य B.वल्लभाचार्य C.रामानुज D.शंकराचार्य
सही आंसर है चैतन्य महाप्रभु चैतन्य चरितामृत के अनुसार चैतन्य महाप्रभु का जन्म सन १४८६ की फाल्गुन शुक्ला पूर्णिमा को पश्चिम बंगाल के नवद्वीप (नादिया) नामक गांव में हुआ, जिसे अब मायापुर कहा जाता है। इनका जन्म संध्याकाल में सिंह लग्न में चंद्र ग्रहण के समय हुआ था। इनके पिता का नाम जगन्नाथ मिश्र व मां का नाम शचि देवी था।