भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया A.आलवार-नयनार संतों द्वारा B.सूफी-संतों द्वारा C.सूरदास द्वारा D.तुलसीदास द्वारा
भक्ति आन्दोलन का आरम्भ दक्षिण भारत में आलवारों एवं नायनारों से हुआ जो कालान्तर में (800 ई से 1700 ई के बीच) उत्तर भारत सहित सम्पूर्ण दक्षिण एशिया में फैल गया। इस हिन्दू क्रांतिकारी अभियान के नेता शंकराचार्य थे जो एक महान विचारक और जाने माने दार्शनिक रहे।