भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी A.एक कुलीन नारी जिसने कभी विवाह नहीं किया B.गुजराती शाही परिवार से संबंधित, जिनका विवाह राजपूत से हुआ C.मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री D.एक राजपूत शासक की पत्नी
मीराबाई का जन्म सन 1498 ई॰ में पाली के कुड़की गांव में दूदा जी के चौथे पुत्र रतन सिंह के घर हुआ। ये बचपन से ही कृष्णभक्ति में रुचि लेने लगी थीं। मीरा का विवाह मेवाड़ के सिसोदिया राज परिवार में हुआ। चित्तौड़गढ़ के महाराजा भोजराज इनके पति थे जो मेवाड़ के महाराणा सांगा के पुत्र थे।