भारत की देशी रियासतों के विलय में किन दो व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी? (A) सरदार पटेल तथा जवाहरलाल नेहरू (B) सरदार पटेल तथा वी.पी. मेनन (C) सरदार पटेल तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (D) सरदार पटेल तथा के.एम. मुंशी
इन 565 रजवाड़ों जिनमें से अधिकांश प्रिंसली स्टेट (ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य का हिस्सा) थे में से भारत के हिस्से में आए रजवाड़ों ने एक-एक करके विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए, या यूँ कह सकते हैं कि सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा वीपी मेनन ने हस्ताक्षर करवा लिए।