भारतीय संविधान नागरिकता प्रदान करता है? (A) जन्म के आधार पर (B) निवास के आधार पर (C) देशीयकरण के आधार पर (D) उपर्युक्त सभी के आधार पर
भारत का संविधान लागू होने यानी कि 26 जनवरी, 1950 के बाद भारत में जन्मा कोई भी व्यक्ति 'जन्म से भारत का नागरिक' है. इसके एक और प्रावधान के अंतर्गत 1 जुलाई 1987 के बाद भारत में जन्मा कोई भी व्यक्ति भारत का नागरिक है, यदि उसके जन्म के समय उसके माता या पिता (दोनों में से कोई एक) भारत के नागरिक थे.