निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में समता के अधिकार का प्रावधान है? (A) अनुच्छेद-14 (B) अनुच्छेद-19 (C) अनुच्छेद-20 (D) अनुच्छेद-21
भारतीय संविधान के भाग-III में मौजूद समता के अधिकार में आर्टिकल 14 के साथ ही अनुच्छेद-15 जुड़ा है. इसमें कहा गया है, "राज्य, किसी नागरिक के खिलाफ सिर्फ जाति, लिंग,धर्म, जन्मस्थान, मूल, वंश, या इनमें से किसी के आधार पर किसी नागरिक के बीच कोई भेद नहीं करेगा."