अफ्रीका में विश्व की 90% उपज किस वस्तु की होती है ? (अ) मूंगफली (ब) कोको (स) लौंग (द) चाय।
(स) लौंग सही उत्तर है व्याख्या : अफ्रीका में विश्व की 90% उपज लौंग की होती है लौंग के पैदा होने का स्थान मलक्का द्वीप है, लेकिन भारत के दक्षिण में केरल और तमिलनाडू में इसकी खेती की जाती है। भारतवर्ष में लौंग का अधिकांश आयात सिंगापुर से से होता है | इसलिए दिया गया विकल्प सही है