अमोनियम क्लोराइड को सोडियम क्लोराइड तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण से पृथक् करने में।
उर्ध्वपातन: इस प्रक्रिया में ठोस पदार्थ बिना तरल अवस्था में आए, सीधा गैस में परिवर्तित हो जाता है। अमोनियम क्लोराइड एक ऐसा पदार्थ है जिसमें यह गुण होता है। किसी बीकर में जब अमोनियम क्लोराइड और सोडियम क्लोराइड युक्त विलयन को गर्म किया जाता है, तो अमोनियम क्लोराइड का कम तापमान में ही उर्ध्वपातन हो जाता है क्योंकि सोडियम क्लोराइड के पास यह गुण नहीं होता। प्रक्रिया के दौरान, 330-350’C पर बनी अमोनियम क्लोराइड गैस को रख लिया जाता है।