यदि किसी परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन और एक प्रोटॉन है, तो इसमें कोई आवेश होगा या नहीं?
यदि किसी परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन और एक प्रोटॉन है, तो इसमें कोई आवेश नहीं होगा क्योंकि प्रोटॉन का धन आवेश +1 इलेक्ट्रॉन के ऋण आवेश -1 के विपरीत तथा बराबर है। प्रत्येक प्रोटॉन पर एक इकाई धन आवेश होता है जबकि इलेक्ट्रॉन पर एक इकाई ऋण आवेश होता है । इसलिए परमाणु में धन तथा ऋण आवेश की संख्या बराबर होती है जिस कारण परमाणु विधुतीय उदासीन होता है। अंतिम उत्तर इलेक्ट्रॉन के पास धन आवेश होता है और प्रोटॉन के पास ऋण आवेश जिसकी वजह से कूल आवेश शून्य हो जाता है।