Q. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अचंत शरत कमल ने किस स्पर्धा में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को हराकर स्वर्ण पदक जीता?
भारत के अनुभवी टेबल टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) ने बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. शरत ने पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड ( Liam Pitchford) को शिकस्त दी. अचंत शरत कमल ने फाइनल में लियाम पिचफोर्ड को 4-1 से पराजित किया.