उत्प्लावकता से आप क्या समझते हैं?
किसी द्रव द्वारा तरल में डूबी हुई वस्तु पर ऊपर की ओर लगने वाले बल को उत्प्लावन कहते हैं। जब कोई वस्तु पानी में डूबती है तो उस वस्तु को कोई ऊपर की तरफ धकेलता है यही बल उत्प्लावक बल कहलाता है | जब हम पानी में कूदते है तब पानी के तल तक जाने के बाद वापस ऊपर की ओर आते है यह सब उत्प्लावकता के कारण होता है | अंतिम उत्तर पानी में किसी वस्तु का ऊपर की ओर आना ही उत्प्लावकता कहलाती हैं।