शुक्र और मंगल ग्रहों के वायुमंडल से हमारा वायुमंडल कैसे भिन्न है?
शुक्र और मंगल ग्रहों के वायुमंडल से हमारा वायुमंडल निम्न प्रकार से भिन्न हैं : पृथ्वी के वायुमंडल में अनेक गैसों का मिश्रण है, जैसे नाइट्रोजन (78.08%), ऑक्सीजन (20.95%) , कार्बन डाइऑक्साइड (0.03%) और जलवाष्प ,जबकि शुक्र और मंगल ग्रह पर वायुमंडल में मुख्यतः कार्बन डाइऑक्साइड (95 - 97%) होती है जबकि पृथ्वी के वायुमंडल में नाइट्रोजन और ऑक्सीजन गैसों की अधिक मात्रा पर स्थित है यही कारण है कि शुक्र और मंगल ग्रह पर जीवन नहीं है।