हाल ही में, कौन UEFA चैंपियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी बनी है? (a) शान्ति मालिक (b) मनीषा कल्याण (c) बाला चौहान (d) दलिमा छिब्बर
हाल ही में, भारतीय फुटबॉलर ‘मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan)’ UEFA चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गयी है। आपको बता दे की मनीषा ने अपोलन लेडीज एफसी के लिए लातवियन क्लब रिगास एफसी के खिलाफ डेब्यू किया था। इस क्वालिफाइंग मैच में भारत की मनीषा को 60वें मिनट में साइप्रस की मारिलने जॉर्जिया की जगह सब्सिटियूट के तौर पर खेलने का मौका मिला।