हाल ही में, कौन “मुफ्त पीरियड प्रोडक्ट्स” के लिए कानून लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बना है? (a) न्यूजीलैंड (b) स्कॉटलैंड (c) ऑस्ट्रेलिया (d) अमेरिका
हाल ही में, स्कॉटलैंड दुनिया का ऐसा पहला देश बना है जिसने महिलाओं के लिए मुफ्त पीरियड प्रोडक्ट्स के लिए कानून लागू लागू किया है। आपको बता दे की इस कानून के तहत, विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों एवं स्थानीय सरकारी निकायों के लिए यह अनिवार्य हो गया है कि वे अपने शौचालयों में टैम्पोन और सैनिटरी नैपकिन समेत माहवारी संबंधी विभिन्न उत्पाद उपलब्ध कराए।