हाल ही में, ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किस राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने की घोषणा की गई है? (a) राजस्थान (b) तेलंगाना (c) उत्तराखंड (d) मध्यप्रदेश
खंडवा (Khandwa) में जो संरचना बन रही है, उसे अगर अजूबा कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यहां नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध है. इस पर विश्व का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर एनर्जी प्लांट (floating solar energy plant) बन रहा है. इस प्लांट से 2022-23 तक 600 मेगावाट ऊर्जा मिलने लगेगी.