हाल ही में, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति “फिदेल वाल्देज रामोस” का 94 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है? (a) फिलीपींस (b) जापान (c) फ़्रांस (d) ब्राजील
फिलीपीन को तानाशाही हुकूमत से आजादी दिलाने वाले एवं 1986 के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले देश के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल वाल्देज रामोस (Fidel Valdez Ramos) का रविवार को निधन हो गया। वह 94 साल के थे। अमेरिका में प्रशिक्षित पूर्व सैन्य जनरल रामोस ने कोरिया और वियतनाम युद्ध में भी हिस्सा लिया था। फिलहाल उनके निधन की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।