user image

Adarsh Singh

SSC & Railways
General Awareness
2 years ago

इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रान्ति के सन्दर्भ में निम्नलिखित कारकों की भूमिका का उल्लेख कीजिए। (बी) परिवहन प्रणाली 

user image

Vivek Singh

2 years ago

18वीं शताब्दी के दौरान ब्रिटेन के पूरे क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था पर्याप्त थी। पड़ोसी देशों को वस्तुओं के निर्यात के लिए स्टीमबोट और जहाजों का उपयोग ही एकमात्र उपलब्ध तरीका था। जॉर्ज स्टीफेंसन द्वारा लोकोमोटिव इंजन के आविष्कार ने परिवहन प्रणाली में क्रांतिकारी परिवर्तन करने में मदद की क्योंकि इससे किलिंगवर्थ कोलियरी से कोयले को इकट्ठा करने और भेजने में मदद मिली, जिसमें पहले की तरह बहुत समय की आवश्यकता नहीं थी। लोकोमोटिव इंजन और टार सड़कों के विकास ने इंग्लैंड के सभी क्षेत्रों और यूरोप के कुछ हिस्सों में परिवहन की सुचारू आवाजाही में मदद की। इनसे कारखानों में समय की बचत और उत्पादकता में वृद्धि सुनिश्चित हुई।

Recent Doubts

Close [x]