विधि के समक्ष समता' लिया गया है - A.इंग्लैण्ड के संविधान से B.अमेरिका के संविधान से C.आयरलैंड के संविधान से D.जापान के संविधान से
भारतीय संविधान के भाग 3 में मौलिक अधिकारों के तहत अनुच्छेद 14 के अंतर्गत विधि के समक्ष समता एवं विधियों के समान संरक्षण का उपबंध किया गया है। संविधान का यह अनुच्छेद भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर भारतीय नागरिकों एवं विदेशी दोनों के लिये समान व्यवहार का उपबंध करता है।