आदि शंकर (संस्कृत: आदिशङ्कराचार्यः) ये भारत के एक महान दार्शनिक एवं धर्मप्रवर्तक थे। उन्होने अद्वैत वेदान्त को ठोस आधार प्रदान किया। भगवद्गीता, उपनिषदों और वेदांतसूत्रों पर लिखी हुई इनकी टीकाएँ बहुत प्रसिद्ध हैं। उन्होंने सांख्य दर्शन का प्रधानकारणवाद और मीमांसा दर्शन के ज्ञान-कर्मसमुच्चयवाद का खण्डन किया। उनका जन्म ई. पू. ५०८ में कालादी में हुआ था, तथा महासमाधि ४७७ ई. पू. में हुई थी ।
भारत में चार मठों की स्थापना करने वाले जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की जयंती आज पूरा सनातन धर्म मना रहा है. उनका जन्म आठवीं सदी में भारत के दक्षिणी राज्य केरल कलादी में हुआ था. शंकराचार्य के पिता की मत्यु उनके बचपन में ही हो गई थी.
d kashi
Kaldi
kaladi
c
bbbbbb
काशी
kaladi
कलादी
A
a